आजमगढ़ : सन शाइन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Youth India Times
By -
0

 








शिक्षक न केवल बच्चों को शिक्षा देते हैं, बल्कि उनके चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: बृजेश यादव, प्रबंधक
आजमगढ़। सन शाइन स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रामबदन यादव, प्रबंधक बृजेश यादव और प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्रा ने सभी शिक्षकों को उपहार देकर शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके जीवन और योगदान पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की गई। स्कूल परिसर में आयोजित इस समारोह में छात्रों ने भी अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
चेयरमैन रामबदन यादव ने कहा, "शिक्षक समाज के निर्माता हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान व्यक्तित्व हमें शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की गरिमा को समझने की प्रेरणा देते हैं। सन शाइन स्कूल में हम अपने शिक्षकों के योगदान को हमेशा सम्मान देते हैं और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।"
प्रबंधक बृजेश यादव ने कहा, "शिक्षक दिवस का यह अवसर हमें अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और उनके द्वारा किए गए प्रयासों को याद करने का मौका देता है। हमारे स्कूल के शिक्षक न केवल बच्चों को शिक्षा देते हैं, बल्कि उनके चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम उनके समर्पण को सलाम करते हैं।"
प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्रा ने कहा, "शिक्षक एक दीपक की तरह होते हैं, जो दूसरों को प्रकाश देने के लिए स्वयं जलते हैं। डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों को अपनाकर हम अपने विद्यार्थियों को न केवल शैक्षिक बल्कि नैतिक मूल्यों से भी समृद्ध करने का प्रयास करते हैं।"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)