आज़मगढ़ : आईटीआई छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Youth India Times
By -
0

 





दो भाइयों और दो बहनों में था सबसे छोटा
आजमगढ़। जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के भुववलपुर गांव में गुरुवार को एक 20 वर्षीय आईटीआई छात्र चंदन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चंदन दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। पिता कन्हैया ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे चंदन की मां कौशल्या देवी बकरी चराकर घर लौटी तो देखा कि उनका बेटा करकट के पाइप में रस्सी से लटका हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। तरवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)