आजमगढ़ : रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ के सभागार में शुक्रवार को प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के गैर जनपद स्थानांतरण के उपलक्ष्य में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल, और क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पांडे ने हिस्सा लिया।
वक्ताओं ने संतोष कुमार सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान को याद किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। श्री सिंह ने अपने संबोधन में सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा, "आजमगढ़ पुलिस लाइन मेरे दिल में हमेशा विशेष स्थान रखेगी।" समारोह का समापन श्री सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करने और सभी उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पांडे सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।





