बागपत। पुलिस लाइन में बृहस्पतिवार रात चार पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में बैरक में जमकर हंगामा किया। निरीक्षण के लिए पहुंचे रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) राधेश्याम को हेड कांस्टेबल सुभाष चंद, धर्मेंद्र, कपिल शर्मा और गौरव कुमार नशे में धुत मिले। चारों ने बैरक में गंदगी फैलाई और साथी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
आरआई ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और चारों पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव पंवार ने पुष्टि की कि मेडिकल जांच में चारों के शराब सेवन की पुष्टि हुई। एसपी सूरज कुमार राय ने नशे में उत्पात मचाने और अभद्र व्यवहार के आरोप में चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।





