प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज के झूंसी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात पुलिस ने एक मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार, झूंसी स्टेशन के नजदीक करीब दो महीने से एक मकान में मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने मकान पर धावा बोलकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही एसीपी झूंसी विमल किशोर मिश्रा और थाना प्रभारी महेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान संचालिका (कटका निवासी) सहित कटका के अवधेश कुमार, गोरखपुर और गोपालगंज (बिहार) की दो महिलाओं को हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि अवधेश कुमार, रोहित जायसवाल (कटका) और अभिषेक जायसवाल (लाल चौक, झूंसी) ग्राहकों को मसाज पार्लर भेजने और लड़कियों को रुपये का लालच देकर देह व्यापार में शामिल करने का काम करते थे।
थाना प्रभारी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें अनैतिक देह व्यापार का आरोप शामिल है। चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार रोहित जायसवाल और अभिषेक जायसवाल की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। संचालिका ने मकान को अपना बताया है, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है।





