चोरी के शक में ग्रामीणों ने दिया वारदात को अंजाम, वीडियो वायरल
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के भीरा गांव में सोमवार देर रात ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक मंदबुद्धि युवक को पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर उसकी जान बचाई और उपचार के लिए बरदह स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे गांव निवासी रामा प्रजापति के घर पर एक युवक को संदिग्ध हालत में देखकर परिजनों ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और युवक को पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा, अंबुज राही, रितेश समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने लाई।
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम जय राम (30 वर्ष), पुत्र राम शब्द सिंह, निवासी शाह खजुरा, थाना रानी की सराय बताया। रानी की सराय थाने से संपर्क करने पर पता चला कि जय राम पिछले 6 दिनों से लापता था और उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि जय राम बचपन से मंदबुद्धि है और उसका इलाज चल रहा था। वे कई दिनों से आजमगढ़ से मिजार्पुर तक उसकी तलाश कर रहे थे, उन्हें आशंका थी कि वह किसी ट्रक से रिश्तेदारी में मिजार्पुर गया हो। पुलिस ने बताया कि घायल युवक का उपचार कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वीडियो में दिख रहे हमलावरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को पुलिस को सूचित करना चाहिए था।


