लोको पायलट मौत मामले में कार्रवाई से खफा नेताजी पेशी के दौरान पुलिस की उपस्थिति में दिखाते रहे दबंगई
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में एक बार फिर राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया है। स्थानीय भाजपा नेता ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कोर्ट परिसर में सगड़ी तहसील के सीओ (सर्कल अधिकारी) और जीयनपुर कोतवाल को सरेआम अपशब्दों से नवाजा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जीयनपुर कोर्ट परिसर में एक सुनवाई के दौरान ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कथित तौर पर सीओ और कोतवाल पर भ्रष्टाचार और पक्षपात का आरोप लगाते हुए मां-बहन की गालियां दीं। यह वाकया कई लोगों के बीच हुआ, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इस घटना ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में भी खलबली मचा दी है। बताते चलें कि जीयनपुर नगर पंचायत के नौसहारा मोहल्ला निवासी लोको पायलट की संदिग्ध मौत मामले में छह आरोपियों में ज्ञानेंद्र मिश्रा भी शामिल है। पुलिस द्वारा उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।



