आजमगढ़ : मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन देकर ट्रेनों के ठहराव सहित की गई कई मांग

Youth India Times
By -
0

 



रेल विकास संघर्ष समिति फूलपुर ने सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़-फूलपुर। रेल विकास संघर्ष समिति फूलपुर द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन देकर खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की और ट्रेनों के रोकने सहित कई मांग की गई है। रेल विकास संघर्ष समिति फूलपुर के अध्यक्ष गोविंद यादव द्वारा 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन को दिया गया है। जिसमें ताप्ती गंगा, छपरा सूरत एवं आनन्द विहार एक्सप्रेस ट्रेनों की फूलपुर में ठहराव की मांग की गई है। प्लेटफार्म नम्बर एक और दो पर मरीजों एवं बुजुर्गों को ले जाने के लिए ट्राली पथ के निर्माण की मांग की गई है। प्रथम श्रेणी वेटिंग रूम बनवाये जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही मऊ-शाहगंज पथ पर एक जोड़ी मिड डे पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने की मांग की गई है। इसके चलते से क्षेत्र की गरीब जनता को राहत मिलेगी। दवाई इलाज के लिए मरीजों को लखनऊ पहुँचने के लिए शाहगंज बलिया का विस्तार लखनऊ या गोमतीनगर तक किये जाने की मांग की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)