आज़मगढ़ : पुलिया के पास मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका से सनसनी

Youth India Times
By -
0

 





सुबह टहलने वालों ने देखा शव, पुलिस ने शुरू की जांच
आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकवल (गंभीरवन) में शनिवार की सुबह एक पुलिया के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त व जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों का मानना है कि अज्ञात युवक की हत्या कर शव को पुलिया के पास फेंका गया है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)