आजमगढ़ : गृह क्लेश के कारण युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Youth India Times
By -
0

 





आटा चक्की पर काम करता था मृतक, परिवार में छाया मातम
रिपोर्ट : आर पी सिंह 
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के मतलबपुर गांव निवासी सूरज (32) पुत्र सीताराम ने शुक्रवार देर शाम गृह क्लेश के चलते नगर पंचायत कार्यालय के पीछे गुजरी रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, सूरज गांव में आटा चक्की पर रहता था और लंबे समय से पारिवारिक कलह से परेशान था। शुक्रवार को वह फूलपुर बाजार जाने के लिए निकला था, लेकिन रेल पटरी पर पहुंचकर उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खुरासन रोड स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिजन कोतवाली पहुंचे। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)