नायब तहसीलदार ने सरकारी आवास में खुद को मारी गोली, मौत

Youth India Times
By -
0

 




डीएम, एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
बिजनौर : बिजनौर जिले के सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार ने बुधवार सुबह अपने सरकारी आवास में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में राजकुमार को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोपहर करीब 1:30 बजे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद कमरा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर राजकुमार को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर लिया है और मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)