आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की संस्तुति से जोरार खान, निवासी कोट किला सदर, कोतवाली, आजमगढ़ को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष नामित किया गया है। इस नियुक्ति की घोषणा मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा द्वारा की गई।
अनीस राजा ने बताया कि जोरार खान के नेतृत्व में जनपद आजमगढ़ में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का विस्तार होगा और बड़ी संख्या में युवा समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे। जोरार खान को निर्देश दिया गया है कि वे पार्टी संविधान के अनुसार 15 दिनों के भीतर जिला कमेटी गठित कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कमेटी में शामिल पदाधिकारी और सदस्य पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हों।




