आजमगढ़ : शर्ट के सहारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Youth India Times
By -
0



सोमवार को दिन में घर से हुआ था लापता, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के बाहरी हिस्से में स्थित घने जंगल में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ की डाल पर शर्ट के सहारे फंदे से लटकता हुआ पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान खैरा गांव निवासी 20 वर्षीय विकास कुमार, पुत्र शिवनारायण के रूप में हुई, जो शटरिंग का काम करता था। विकास कुमार सोमवार को दिन में घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को ग्रामीणों ने जंगल में शव देखकर पुलिस को सूचित किया। मृतक अविवाहित था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता खेतीबाड़ी करते हैं। प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)