आजमगढ़ पुलिस की अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
0




जहानागंज पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 235 बोतल शराब के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग कर एंबुलेंस के जरिए होती थी शराब की तस्करी
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना जहानागंज पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बजहा पुल के पास से तीन अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 235 बोतल विभिन्न ब्रांडों की 176 लीटर अवैध शराब, एक एंबुलेंस वाहन, चार फर्जी नंबर प्लेट और एक फास्टेड बॉक्स बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे हरियाणा से अवैध शराब मंगवाकर बिहार में सप्लाई करते थे। इसके लिए वे एंबुलेंस का उपयोग करते थे और फर्जी नंबर प्लेट बदल-बदलकर पुलिस को चकमा देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में किशन कुमार (22 वर्ष), वरुण कुमार साहनी (35 वर्ष), और विभा देवी (40 वर्ष), सभी बिहार के निवासी, शामिल हैं। थाना जहानागंज में उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 298/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में थाना जहानागंज प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी मो. सहबान खान, और सर्विलांस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्रवाई आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब के निष्कर्षण और बिक्री के खिलाफ पुलिस के सतत अभियान का हिस्सा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)