आजमगढ़ : डीएम ने कंपोजिट शॉप का लाइसेंस किया निरस्त

Youth India Times
By -
0


अवैध शराब बिक्री के आरोप में हुई कार्रवाई, मचा हड़कंप
आजमगढ़। मुखबिर की सूचना के आधार पर 6 सितम्बर को क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ आजमपुर स्थित कंपोजिट शॉप (लाइसेंसधारी: रुदल यादव, निवासी: मोजरापुर, पोस्ट ककरहटा, थाना कोतवाली) पर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान से गत वर्ष 2024-25 की बिक्री के लिए रखी गई सिग्नेचर, रॉयल स्टैग और मैकडॉवल नंबर-1 की कुल 105 पौवे (180 एमएल) और आइकोनिक व्हिस्की की 15 पौवे तनुकृत अवस्था में बरामद की गईं। जांच के बाद, 27 सितम्बर को जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी ने उक्त कंपोजिट शॉप का लाइसेंस निरस्त कर दिया। दुकान को अब टेंडर के माध्यम से पुनर्व्यवस्थित किया जा रहा है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार मिश्र ने दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)