आजमगढ़ में द रेमंड शॉप का हुआ भव्य उद्घाटन

Youth India Times
By -
0



डीआईजी सुनील कुमार सिंह तथा संस्थान के प्रोपराइटर आशुतोष रुंगटा की माता जगदंबा रुंगटा ने काटा फीता
आजमगढ़। शहर के बड़ा देव स्थित महिला अस्पताल के सामने रविवार को ब्रांडेड कपड़ों के नए शोरूम दी रेमंड शॉप का भव्य उद्घाटन हुआ पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ रेंज सुनील कुमार सिंह तथा संस्थान के प्रोपराइटर आशुतोष रुंगटा की माता जगदंबा रुंगटा ने फीता काटकर और विधिवत पूजन अर्चन के बीच इस शोरूम का शुभारंभ किया उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे डीआईजी सुनील कुमार सिंह का आशुतोष रुंगटा परितोष रुंगटा और शिरीष रुंगटा ने माल्यार्पण एवं बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया मंत्रोच्चारण के बीच पूरे श्रद्धामय वातावरण में उद्घाटन संपन्न हुआ और उपस्थित लोगों ने इस नए शोरूम का अवलोकन किया।
रेमंड ब्रांड के इतिहास और विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह कंपनी पिछले 100 वर्षों से देश और विदेशों में अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता और सेवाओं के कारण ग्राहकों का विश्वास अर्जित कर चुकी है आजमगढ़ में खुला यह शोरूम उपभोक्ताओं को शूटिंग शर्टिंग रेंज रेडीमेड पैंट शर्ट लोवर टी शर्ट अंडरगारमेंट्स बेडशीट्स सहित ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की विस्तृत श्रृंखला एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा। उद्घाटन दिवस पर प्रथम खरीदार बने शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीयूष कुमार सिंह उन्होंने कहा कि रेमंड अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है और यह हर क्षेत्र में नए बदलाव और नवाचार करता रहा है हालांकि इसकी गुणवत्ता से वह पहले से परिचित थे लेकिन इस शोरूम में उन्हें कुछ अलग और विशेष अनुभव हुआ और उन्होंने इसके संचालकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कंपनी से आए यूपी हेड तनम भार्गव और अलौकिक सिंह ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष आफर रखा गया है जिसके तहत एक सप्ताह तक पैंट और शर्ट की सिलाई मात्र 99 रुपये में उपलब्ध रहेगी उन्होंने कहा कि रेमंड कोई नया नाम नहीं बल्कि गुणवत्ता और भरोसे का प्रतीक है आजमगढ़ में खुला यह शोरूम उपभोक्ताओं के लिए एक नया कीर्तिमान साबित होगा। शोरूम के प्रोपराइटर परितोष रुंगटा और उनके बड़े भाई आशुतोष रुंगटा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेमंड हमेशा से अपने ग्राहकों को कम से कम मूल्य में बेहतरीन क्वालिटी उपलब्ध कराने का प्रयास करता रहा है आजमगढ़ का यह शोरूम भी जल्द ही उपभोक्ताओं के बीच अपनी गुणवत्ता और सेवा के कारण लोकप्रियता हासिल करेगा।
इस अवसर पर कंपनी से आए सलीम सिद्दीकी संदीप मिश्रा मनोज विक्रम मल्हार सहित शहर और जिले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें विधान परिषद सदस्य यशवंत कुमार सिंह सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव गोपालपुर विधायक नफीस अहमद पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम बहादुर सिंह डॉक्टर भक्त वत्सल राजेश सिंह भोला अरविंद कुमार अग्रवाल कमल अग्रवाल चिंटू खंडेलिया मुन्ना नंदकुमार सिंह नंदू जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव गौरव अग्रवाल ओमप्रकाश अग्रवाल अंशु गोयल अमित गोयल सुधीर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित नागरिक व्यापारी चिकित्सक और समाजसेवी मौजूद रहे। इस प्रकार आजमगढ़ में दीी रेमंड शॉप का उद्घाटन न केवल व्यापारिक दृष्टि से अहम साबित हुआ बल्कि इसने शहरवासियों को एक नए स्तर का फैशन डेस्टिनेशन भी प्रदान किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)