भतीजे के प्यार में अंधी चाची ने पति को उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

 



परिवार वाले समझ रहे थे सामान्य मौत, 12 साल की बच्ची ने खोला राज
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव परतापुर में 8 सितंबर की रात हुई 40 वर्षीय ओमपाल सिंह की मौत ने उस समय नया मोड़ ले लिया, जब मृतक की 12 वर्षीय भतीजी ने सनसनीखेज खुलासा किया। बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने ओमपाल की पत्नी प्रीति और उनके सगे भतीजे अभय को गिरफ्तार किया, जिन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गांव परतापुर निवासी ओमपाल सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। 8 सितंबर की रात को खाना खाकर सोने के बाद सुबह उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने इसे स्वाभाविक मौत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया और न तो पुलिस को सूचना दी गई, न ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन दो दिन बाद, मृतक के भाई करन सिंह की 12 वर्षीय बेटी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। बच्ची ने बताया कि वह घटना की रात ओमपाल के घर पर थी। देर रात उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि चाची प्रीति ने ओमपाल के हाथ पकड़े थे, जबकि अभय ने चुन्नी से उनका गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों को लगा कि बच्ची सो रही है, लेकिन वह सब देख रही थी।
पुलिस पूछताछ में प्रीति और अभय ने बताया कि उनके बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ओमपाल इसका विरोध करता था, जिसके चलते दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची। 8 सितंबर की रात मौका पाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चुन्नी बरामद कर ली है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी मिलते ही बीबीनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची के बयान और आरोपियों की स्वीकारोक्ति के आधार पर जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)