आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षित करने के साथ आदर्श नागरिक भी बनाना-मोहम्मद नोमान, प्रबंधक
आजमगढ़। कोटिला चेक पोस्ट स्थित अज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को इन्वेस्टीचर सेरेमनी बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित की गई। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि मनोज कुमार शर्मा, (बी.आर.सी. रानी की सराय), तथा विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह, (एस. ओ. रानी की सराय), का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक स्वागत व सम्मान किया।
कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपे गए और उन्हें विद्यालय की गरिमा बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार शर्मा (बी.आर.सी. रानी की सराय) ने कहा कि नेतृत्व केवल पद प्राप्त करने का नाम नहीं है, बल्कि यह सेवा और जिम्मेदारी निभाने का अवसर है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा जताई कि वे शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान दें।
विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह (एसओ रानी की सराय) ने अपने उद्बोधन में कहा कि अध्ययन और अनुशासन का संतुलन ही जीवन में सफलता की कुंजी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नव-निर्वाचित छात्र-प्रतिनिधि विद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे। विद्यालय के प्रबंधक सीए मोहम्मद नोमान ने अपने संबोधन में कहा कि आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि बच्चों को आदर्श नागरिक बनाना भी है।
वहीं, विद्यालय की प्राचार्या रूपल पांडेय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि नेतृत्व केवल अधिकार का प्रतीक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का माध्यम है। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने आचरण से अन्य विद्यार्थियों के लिए मिसाल कायम करें। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या रुना खान समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।



