आजमगढ़: रमजान बने समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव, बधाई देने वालों का तांता

Youth India Times
By -
0

 



रिपोर्ट : विशाल
आजमगढ़ : जनपद आजमगढ़ के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के देऊरपुर गांव निवासी रमजान को समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। यह निर्णय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की संस्तुति पर लिया गया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रमजान से अपेक्षा जताई है कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ संगठन को और अधिक मजबूती व गतिशीलता प्रदान करेंगे। रमजान के प्रदेश सचिव बनने की खबर फैलते ही उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का तांता लग गया, जिसमें अखिलेश यादव, नौशाद अहमद, फूलचंद, चंद्रशेखर, आलोक, अभिषेक, प्रिंस, अखिलेश मास्टर, संतोष, मुकेश, बृजेश सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)