पदाधिकारियों ने जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प, बीजेपी पर लगाया दलित समाज का शोषण करने का आरोप
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर तथा सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल की अनुमति से आजमगढ़ जिला संगठन में नई नियुक्तियां की गई हैं। जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने श्रीराम यादव को जिला संगठन का जिला सचिव और जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि अनिल जैसवार को समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का जिला सचिव नियुक्त किया है।
श्रीराम यादव ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि वे समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने का काम करेंगे। उन्होंने पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया।
वहीं, अनिल जैसवार ने बीजेपी पर दलितों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को समाप्त करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को एकमात्र ऐसी पार्टी बताया जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है।
जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने दोनों पदाधिकारियों की नियुक्ति को उनकी प्रतिभा, लगन और सक्रियता का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने बीजेपी सरकार पर दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, छात्रों, नौजवानों, किसानों और बेरोजगारों के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव, अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उधम सिंह राठौर, अनुपम मौर्य (पूर्व प्रधान), विजय यादव (प्रधान), सरवन कनौजिया (प्रधान), शुकलेश कुमार (प्रधान), अनिल यादव, सूर्यभान यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), गुड्डू यादव, जिला सचिव व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुमार यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे।





