थाना परिसर में धरना दे रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Youth India Times
By -
0

 





वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल; एएसपी बोले होगी कार्रवाई
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना परिसर में मंगलवार देर शाम विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे लोगों पर पुलिस द्वारा कथित तौर पर लाठीचार्ज किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस कर्मियों को प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलाते और लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए देखा जा सकता है, जिससे मौके पर भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि गठिया गांव में विद्युत निगम द्वारा सड़क किनारे बिजली का खंभा लगाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस की शह पर ही विद्युत निगम के अधिकारियों ने मनमानी की। धरनारत लोग पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे।
वायरल वीडियो में अंधेरे में पुलिस कर्मियों को लाठीचार्ज करते हुए देखा गया, जिसके बाद लोग इधर-उधर भागते नजर आए। हालांकि, यूथ इंडिया टाइम्स ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल सोनकर ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से जल्द स्पष्ट बयान और कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)