आजमगढ़ : महादेवी स्कूल में कर्तव्य एवं निष्ठा का लिया गया संकल्प

Youth India Times
By -
0

 





प्रबंधक डीपी मौर्य ने चयनित सभी छात्रों को बैज और शैश प्रदान कर कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का दिलाया एहसास
आजमगढ़। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बैज देकर पदों की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने चयनित सभी छात्रों को बैजऔर शैश प्रदान कर कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का एहसास दिलाया और उन्हें उनके पदों की शपथ दिलाई। उसके बाद प्रबंधक डीपी मौर्य ने हेड बॉय, हेड गर्ल को स्कूल ध्वज देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उसके बाद सभी हाउस कैप्टन को ध्वज प्रदान कर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई। डीपी मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करना अति आवश्यक है। इससे वे अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और दूसरों को प्रेरित भी करते हैं।
प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने कहा कि छात्रों को विभिन्न पदों पर नियुक्त करने से वे अपने कार्यों के प्रति जवाबदेह बनते हैं और जब छात्र एक साथ काम करते हैं तो अनुशासन और टीम-वर्क की भावना बढ़ती है।
नवनियुक्त हेड बाय-रजनीश यादव, हेड गर्ल - जिया गुप्ता, रेड हाउस (बोस हाउस) कैप्टन रोशन पाठक, वाइस कैप्टन-दृष्टि मौर्य, येलो हाउस (टैगोर हाउस), कैप्टन-आदर्श सिंह वॉइस कैप्टन-अवंतिका यादव, ब्लू हाउस (अशोका हाउस), कैप्टन-अंश यादव, वाइस कैप्टन- समृद्धि सिंह, ग्रीनहाउस (रमन हाउस)-आयुष यादव, वाइस कैप्टन- साक्षी प्रजापति, सभी कैप्टन एवं वाइस कैप्टन और हेड बॉय, हेड गर्ल को प्रबंधक डीपी मौर्य ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर -आनंद मौर्य,रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, मीनाक्षी अस्थाना, किशन यादव, राहुल तिवारी, अजय यादव, हाउस लीडर-संदीप सिंह, मनीष प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, अंगद वर्मा, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव , पद्मजा पाल,आरोही मोदनवाल, आदित्य मिश्रा, आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)