दवा लेकर पहुंची तो कमरे में चुनरी के सहारे लटक रहा था शिक्षक का शव
आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के फरहामऊ रंगडीह गांव में बुधवार सुबह 37 वर्षीय शिक्षक अमित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमित मूल रूप से दीदारगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मार्टीनगंज स्थित अटल नगर के निवासी थे और वर्तमान में जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदैनी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित पिछले कुछ दिनों से अपने ससुराल फरहामऊ रंगडीह गांव में रह रहे थे। घटना वाले दिन सुबह टहलने के बाद वह अपने कमरे में गए। उनकी पत्नी पूनम जब दवा लेकर कमरे में पहुंची तो देखा कि अमित रोशनदान से चुनरी के सहारे लटक रहे हैं। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही सरायमीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमित के ससुर त्रिभुवन ने बताया कि वह 8 सितंबर को ही ससुराल आए थे। इस अचानक हुई घटना से परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

