आजमगढ़ : सर्पदंश से वृद्ध की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

 



एक सप्ताह पहले पत्नी को भी सर्प ने डंसा था
आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर कुसहा गांव में एक जहरीले सर्प के काटने से 57 वर्षीय सगीना यादव की शनिवार सुबह मौत हो गई। दिल दहला देने वाली यह घटना तब घटी जब सगीना अपने पशुओं के लिए हरा चारा काटने खेत पहुंचे थे। विडंबना यह कि महज एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी मंती देवी भी सर्पदंश का शिकार हुई थीं, लेकिन होम्योपैथिक इलाज से वे बच गईं।
सूत्रों के अनुसार, सगीना यादव शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे घर से निकले और पश्चिमी सिवान स्थित खेत पहुंचे। जैसे ही वे खेत के मेड़ पर घास काटने लगे, दाहिने पैर में एक जहरीले सर्प ने उन्हें डस लिया। सांप को देखते ही वे घबराहट में घर लौटे और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। पत्नी मंती देवी के कहने पर पड़ोसियों ने उन्हें तुरंत मेंहनगर कस्बे के एक चिकित्सक के पास ले जाया।
वहां होम्योपैथिक इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही देर में सगीना की हालत बिगड़ने लगी। वे बेहोश हो गए। घबराए परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सुबह 11 बजे खरिहानी बाजार स्थित आशीर्वाद क्लिनिक पहुंचाया। सर्पदंश विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र पांडेय ने आला लगाकर जांच की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि एक सप्ताह पहले मंती देवी को भी सर्प ने डसा था, लेकिन चूंकि वह विषधर सांप नहीं था, इसलिए होम्योपैथिक दवाओं से वे ठीक हो गईं। इसी अनुभव के आधार पर सगीना को भी पहले होम्योपैथिक इलाज ही कराया गया, जो घातक साबित हुआ। मृतक सगीना के एक विवाहित पुत्र हैं, जो रोजी-रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र में रहते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन और मेंहनगर पुलिस को सूचना दी गई। क्षेत्रीय लेखपाल सुनील यादव मृतक के घर पहुंचे और घटना की रिपोर्ट तहसील को सौंप दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी की और शव को मर्चरी हाउस भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)