आजमगढ़ : दस बसपा कार्यकर्ताओं सहित कई लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0


लोको पायलट दुर्गेश हत्याकांड के विरोध में जाम कर नारेबाजी करना पड़ा भारी
रिपोेर्ट-नवीन राय
आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में नौशहरा वार्ड निवासी दलित लोको पायलट दुर्गेश कुमार की संदिग्ध हत्या के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। प्रेम प्रसंग के चलते पीट-पीटकर हत्या किए जाने के आरोप में छह लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। शुक्रवार की शाम बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, लेकिन उनके जाने के बाद सैकड़ों बसपा कार्यकतार्ओं ने जीयनपुर चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर जोरदार नारेबाजी की। पुलिस ने इस प्रदर्शन के दौरान 10 नामजद व कुछ अज्ञात महिलाओं-पुरुषों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्गेश (27) महाराष्ट्र के भुसावल रेल मंडल में लोको पायलट के रूप में कार्यरत थे। 6 सितंबर को यूपीएससी पीईटी परीक्षा देकर घर लौटे दुर्गेश का स्थानीय एक युवती से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की शाम युवती के परिजनों ने उन्हें 'समझाने' के बहाने बुलाया, जहां मारपीट की गई और जहर पिला दिया गया। अचेत अवस्था में नहर किनारे फेंक दिए गए दुर्गेश की मौत हो गई। मृतक के भाई अजीत कुमार की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने गणेश यादव, उनके बेटे अजय यादव, शेरू यादव, गोविंद यादव व ज्ञानेंद्र मिश्रा समेत छह पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया। पांच को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया, जबकि एक फरार है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने पहले ही आजमगढ़-गोरखपुर हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया था, जिसमें एम्बुलेंस तक फंस गईं। लगभग दो घंटे चले इस जाम से आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। तनाव को देखते हुए आठ थानों की फोर्स व पीएसी तैनात की गई।
इस घटना के विरोध में बसपा ने इसे दलित उत्पीड़न का मामला बताते हुए राजनीतिकरण कर दिया। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उनके जाने के बाद सैकड़ों कार्यकतार्ओं ने जीयनपुर चौक पर सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। "दुर्गेश के हत्यारों को फांसी दो" के नारे लगाते हुए वे करीब दो घंटे तक हाईवे पर डटे रहे, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन नारेबाजी के दौरान धक्कामुक्की हुई। जीयनपुर कोतवाली ने विनय कुमार राम (निवासी करैला), इंद्रासन राम (करैला), जुगल किशोर (हरैया), संदीप (हरैया), अर्जुन (हरैया), झिनक (बर्जला), विजेंद्र (बर्जला), अरविंद कुमार, रामबचन (हरैया), गौतम यादव सहित कुछ अज्ञात महिलाओं व पुरुषों के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने, सरकारी कार्य में बाधा व राजस्व हानि के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।एसओ जीयनपुर ने बताया कि जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)