आजमगढ़। जिले के माहुल नगर के खान चौक पर गुरुवार देर शाम एक सर्राफा दुकान से 9 ग्राम का सोने का हार चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरों ने दुकान में मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया और बिना नंबर की स्कूटी से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
माहुल के सोमवारी बाजार निवासी रत्नेश सेठ की खान चौक पर सर्राफा दुकान है। गुरुवार को एक युवक और एक महिला बिना नंबर की स्कूटी से दुकान पर आए और अन्य ग्राहकों के साथ बैठ गए। रत्नेश उस समय एक महिला ग्राहक को हार दिखा रहे थे। इसी बीच उचक्कों ने काउंटर पर रखा 9 ग्राम का सोने का हार चुरा लिया और तेजी से फरार हो गए।
हार गायब होने पर रत्नेश ने काउंटर की जांच की तो चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पूरी वारदात कैद थी। इसके बाद माहुल चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।





