14.25 लाख रूपये के लिए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को आरोपी ने दी धमकी
आजमगढ़। एक साझेदारी पंजीकृत ठेकेदारी फर्म के पार्टनर राम कुमार प्रसाद ने आगरा के मेसर्स जीडी इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर गिरीश गोयल के खिलाफ 14.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। प्रार्थी ने पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ मंडल को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर के अनुसार राम कुमार प्रसाद पिछले पांच वर्षों से उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार हैं, उन्होने बताया कि 9 नवंबर 2015 को उनके बैंक खाते से 17 लाख रुपये गलती से गिरीश गोयल के बैंक आॅफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर हो गए। इस त्रुटि की जानकारी होने पर रामकुमार ने गिरीश गोयल को 7 अक्टूबर 2016 को पंजीकृत डाक के माध्यम से पत्र भेजा और लगातार फोन पर संपर्क किया। गिरीश गोयल ने पैसे वापस करने का आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
रामकुमार ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से गिरीश गोयल को कानूनी नोटिस भेजा, जिसके बाद गोयल ने समय मांगा। हालांकि, कोरोना काल के दौरान रामकुमार ने अतिरिक्त समय दिया, लेकिन राशि वापस नहीं की गई। बाद में गिरीश गोयल ने दावा किया कि उनकी बेटी पाखी गोयल के नाम पर आगरा में मंगलम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. में एक फ्लैट को रामकुमार की पुत्रवधू डिंपल जायसवाल के नाम ट्रांसफर करने या पैसे लौटाने की बात कही। गिरीश गोयल ने समय-समय पर कुल 2.75 लाख रुपये का भुगतान किया। हालांकि, शेष 14.25 लाख रुपये देने से अब उन्होंने साफ इनकार कर दिया और प्रार्थी व उनके बेटे प्रेम शंकर जायसवाल को जान से मारने की धमकी दी। गोयल ने कथित तौर पर कहा, जो चाहे कर लो, अगर मेरे यहां आए तो ठीक नहीं होगा, जान से हाथ धोना पड़ेगा। तुम्हें और तुम्हारे बेटे को इतने पैसे में गायब कर देंगे। राम कुमार प्रसाद ने पुलिस से अनुरोध किया है कि गिरीश गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शेष राशि दिलवाने और धमकी देने के आपराधिक कृत्य के लिए दंडित करने की कार्रवाई की जाए। शहर कोतवाली पुलिस ने फर्म के प्रोपराइटर गिरीश गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी।





