सीबीएसई जोनल स्कैटिंग टूनार्मेंट में हासिल किया प्रथम स्थान
छात्रों ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन से अपने जिले, विद्यालय एवं प्रदेश का मान बढ़ाया-प्रशान्त चन्द्रा, प्रबंध निदेशक
आजमगढ़। सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल के छात्र श्रेता प्रजापति (कक्षा-8) ने दो गोल्ड मेडल, रूद्रांश देव कृष्णा (कक्षा-5) ने एक गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल अनिमेष यादव (कक्षा-11) ने एक गोल्ड मेडल एवं आर्यन यादव (कक्षा-10) ने एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया। ये मेडल उक्त छात्रों को सी०बी०एस०ई० जोनल स्कैटिंग टूनार्मेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत प्रदान किया गया। इस टूनार्मेंट का आयोजन जी०डी० गोएनका पब्लिक स्कूल धनबाद (झारखंड) में हुआ। छात्रों ने अपने उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन से अपने जिले, विद्यालय एवं प्रदेश का मान बढ़ाने के साथ-साथ अपने माता-पिता व विद्यालय के अनुभवी प्रशिक्षक मुन्नर सोनकर के प्रयास को भी फलीभूत किया। छात्रों की इस सफलता से विद्यालय परिवार में अत्यंत खुशी का माहौल व्याप्त है। छात्रों की इस अपार सफलता पर प्रबंध निदेशक (सेन्ट जेवियर्स ग्रुप आॅफ स्कूल्स) प्रशांत चन्द्रा ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। संबोधन की अगली कड़ी में विद्यालय प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह सफलता केवल सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल, एलवल की नहीं अपितु पूरे जनपद की सफलता है। बच्चों की इस उत्कृष्ट सफलता के पीछे प्रबंध तंत्र से लेकर विद्यालय के समस्त कर्मचारियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान समाहित है। अंत में उन्होनें सभी गोल्ड मेडल विजेता छात्र-छात्रओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।




