आजमगढ़ : कैफी आजमी मार्ग का होगा कायाकल्प

Youth India Times
By -
0




75 लाख की लागत से चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़- फूलपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा कैफी आजमी मार्ग के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण के लिए राज्य सड़क निधि के तहत 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह मार्ग, जो प्रसिद्ध शायर स्व. कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवा तक जाता है, लंबे समय से जर्जर हालत में था, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शासन ने इस मार्ग के लगभग दो किलोमीटर हिस्से के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण को मंजूरी दी है। बारिश के मौसम में सड़क पर बने गड्ढों के कारण क्षेत्रवासी अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे थे। यह मार्ग प्रतिदिन सैकड़ों लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है और कम से कम 15 गांवों के ग्रामीण इससे आवागमन करते हैं। इस स्वीकृति से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय निवासियों कोमल, कलंदर, नीरज गौड़, आशुतोष त्रिपाठी, मो. हसीब, राम मिलन, बाबूलाल, सुबास प्रजापति, निशा, राजकुमार सहित अन्य ने सरकार के इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस कार्य से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि स्व. कैफी आजमी के सम्मान को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)