उप्र की बेटी की प्रेरणादायक यात्रा : UPSC पास कर बनीं IPS

Youth India Times
By -
0

 





दिल्ली के टॉप कॉलेज से पढ़ाई, दो असफल प्रयासों के बाद तीसरे प्रयास में UPSC में हासिल की 116वीं रैंक
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की आशना चौधरी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 116वीं रैंक हासिल कर IPS बनने का सपना पूरा किया। वर्तमान में वह मथुरा में सिटी सर्किल ऑफिसर (सीओ) के रूप में तैनात हैं। उनकी कहानी मेहनत, दृढ़ संकल्प और सफलता की मिसाल है। आशना ने गाजियाबाद से ह्युमैनिटीज स्ट्रीम में 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन और 2023 में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशंस में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के एक साल बाद ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की थी।
आशना के पहले दो UPSC प्रयास असफल रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। रणनीतिक तैयारी और अथक परिश्रम के बल पर तीसरे प्रयास में उन्होंने 2023 में UPSC परीक्षा पास की और ऑल-इंडिया 116वीं रैंक हासिल की। अपनी पसंद से उन्होंने IAS के बजाय IPS सेवा चुनी, जिससे वह समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)