एक दिन पूर्व पत्नी से हुआ था झगड़ा, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर। सेंट्रल स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव उनकी कार में मिला। मृतक की पहचान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी निर्मल उपाध्याय (38) के रूप में हुई। वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे और मेडिकल लीव पर 12 दिन पहले कानपुर में अपनी ससुराल आए थे।
पुलिस और स्वजन के अनुसार, निर्मल की शादी 27 नवंबर 2023 को साकेत नगर निवासी राशि के साथ हुई थी। राशि ने बताया कि निर्मल शराब के आदी थे और अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। इस कारण वह अपने मायके में रहने लगी थीं। गुरुवार रात शराब पीने के बाद निर्मल ने फिर राशि के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत राशि ने पहले भी किदवई नगर थाने में दर्ज कराई थी।
स्वजन के मुताबिक, पत्नी से विवाद के बाद निर्मल बिना बताए अपने किरायेदार संजय चौहान के साथ कार से सेंट्रल स्टेशन के लिए निकल गए। संजय ने बताया कि स्टेशन पहुंचकर निर्मल ने कार कैंट साइड की पार्किंग में खड़ी की और उन्हें घर लौटने को कहा। इसके बाद निर्मल कार की अगली सीट पर बैठे रहे। रात करीब आठ बजे पार्किंग संचालक ने कार में निर्मल का शव देखा, उनका सिर लटका हुआ था और सीट बेल्ट लगी थी।
पार्किंग संचालक ने तुरंत जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने कार का लॉक खुलवाकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी के कार्यवाहक इंस्पेक्टर अर्पित तिवारी ने बताया कि निर्मल को लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। उनकी पहली पत्नी की आत्महत्या के बाद उन्होंने राशि से दूसरी शादी की थी। मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।





