आजमगढ़ : लापता बच्चे गाजियाबाद में मिले सुरक्षित

Youth India Times
By -
0

 





23 अगस्त को पानी की टंकी के पास से गायब हुए थे तीनों बच्चे
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भाटिनपारा गांव से 23 अगस्त की शाम को लापता हुए तीन बच्चों को गाजियाबाद में सुरक्षित पाया गया है। बच्चों के मिलने की सूचना के बाद परिजनों के साथ पुलिस टीम गाजियाबाद रवाना हो गई है।
23 अगस्त की शाम करीब 6 बजे भाटिनपारा गांव की पानी की टंकी के पास खेलने गए तीन बच्चे पवन (14) पुत्र हरिराम, आलिया (6) पुत्र दिलावर, और योगेंद्र (12) पुत्र धर्मेंद्र अचानक लापता हो गए थे। परिजनों और ग्रामीणों ने आसपास के गांवों और नहर में बच्चों की तलाश की। फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया था। नहर के किनारे बसे गांव होने के कारण डूबने की आशंका में नहर का पानी बंद कर तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शनिवार की शाम गाजियाबाद के सहारा तिराहे के पास भटकते हुए तीनों बच्चे योगेंद्र की दादी से अचानक मिल गए। योगेंद्र की दादी गाजियाबाद में रहती हैं, और वह पहले भी वहां रह चुका था। बताया गया कि तीनों बच्चे ट्रेन से गाजियाबाद पहुंचे, लेकिन दादी के घर का सटीक पता नहीं ढूंढ पाए। दादी के साथ मुलाकात के बाद बच्चों के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई। फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम और परिजन गाजियाबाद रवाना हो गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)