शादी करने की जिद पर टॉवर पर चढ़ा, छोड़ चुकी है पत्नी
कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक अजीबोगरीब घटना ने सबका ध्यान खींचा, जब एक युवक अपनी तीसरी साली से शादी की जिद लेकर बिजली के 33 हजार वोल्ट के टॉवर पर चढ़ गया। शोले फिल्म के 'वीरू' की तर्ज पर साली को 'बसंती' बताते हुए उसने शादी का दबाव बनाया। इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को सात घंटे तक परेशान रखा।
घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है, जहां युवक नवल किशोर उर्फ राज सक्सेना (30) ने अपनी तीसरी साली से शादी की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों के मना करने पर वह चुपके से बिजली के टॉवर पर चढ़ गया और साली से शादी की जिद करने लगा। टॉवर पर चढ़े राज के इस कदम से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी उसे मनाने में जुट गए। करीब सात घंटे की मान-मनौव्वल और परिजनों के शादी के आश्वासन के बाद राज टॉवर से नीचे उतरा।
जानकारी के अनुसार, राज सक्सेना का प्रेम प्रसंग उसकी सालीयों के साथ लंबे समय से चल रहा है। उसकी पहली शादी कुछ समय पहले हुई थी, लेकिन जल्द ही उसका दिल दूसरी साली पर आ गया। जिद के आगे परिजन झुके और दूसरी साली से उसकी शादी हो गई। हालांकि, इसके बाद पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई। अब दो साल बाद राज का दिल तीसरी साली पर आ गया, जिसके लिए वह इस कदर पागल हुआ कि बिजली के टॉवर पर चढ़ गया।
टॉवर से उतरने के बाद राज को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां भी वह बार-बार यही दोहराता रहा कि वह अपनी तीसरी साली से शादी करके ही मानेगा। पुलिस और परिजन इस मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं।





