आजमगढ़ : उप्र के सभी मंडलों में खुलेंगे उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय-पंकज सिंह

Youth India Times
By -
0




क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना से उच्च शिक्षा में कार्य सुगमता को मिलेगा बढ़ावा
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की लंबे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी, शिक्षकों ने किया स्वागत
आजमगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के संयोजक ले. डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य को गति प्रदान करने के लिए सभी मंडलों में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। यह निर्णय उच्च शिक्षा संवर्ग की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है।
उन्होंने बताया कि संगठन के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीनानाथ सिंह और संयुक्त महामंत्री डॉ. जगदीश सिंह दीक्षित ने इस मांग को प्रदेश के सभी मंडलों में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने के लिए विभिन्न शिक्षा मंत्रियों और अपर प्रमुख सचिव (उच्च शिक्षा) के समक्ष समय-समय पर उठाया था। पूर्व में केवल आठ मंडलों—वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, झाँसी, बरेली, आगरा और मेरठ में ही क्षेत्रीय कार्यालय थे। अब 10 नए कार्यालय खुलने से महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने कार्यों को सुगमता से संपादित करने में काफी सहूलियत होगी।
यह मांग प्रो. दिनेश शर्मा के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए लखनऊ सचिवालय में आयोजित एक बैठक में प्रमुखता से उठाई गई थी। इस बैठक में डॉ. दीनानाथ सिंह, डॉ. जगदीश सिंह दीक्षित, डॉ. राम जी पाठक, डॉ. नलिन कुमार मिश्र, डॉ. ओमप्रकाश चौधरी और डॉ. राघवेन्द्र कुमार पांडेय मौजूद थे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों प्रो. अंजू सिंह, प्रो. राघवेन्द्र कुमार पांडेय, प्रो. बीरेन्द्र कुमार निर्मल, प्रो. नलिन कुमार मिश्र, प्रो. ओमप्रकाश चौधरी, प्रो. रश्मि सिंह, प्रो. दया शंकर सिंह यादव, डॉ. सुधीर कुमार सिंह, डॉ. घनश्याम दुबे और डॉ. शैलेश सिंह ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में बताया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)