यह आयोजन न केवल रक्षाबंधन के पर्व को सार्थक बनाता है, बल्कि समाज में स्वच्छता और आपसी भाईचारे को भी देता है बढ़ावा-शिवम तिवारी, निदेशक
आजमगढ़। सिधारी स्थित एस.एन.आर.डी. पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पावन पर्व और स्वच्छता अभियान के तहत एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के सहयोग से विद्यालय की छात्राओं ने सफाई कर्मचारियों को राखी बांधकर और तिलक लगाकर एक अनुकरणीय मिसाल पेश की। यह आयोजन न केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक बना, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने उन सफाई कर्मचारियों को राखी बांधी, जो दिन-रात अपने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर रखने में अथक परिश्रम करते हैं। इन कर्मचारियों की मेहनत न केवल हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखती है, बल्कि लोगों को विभिन्न बीमारियों से भी बचाती है। छात्राओं ने सफाई कर्मचारियों को तिलक लगाकर और मिठाइयां खिलाकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस भावनात्मक क्षण ने सभी के दिलों को छू लिया और आपसी सहयोग व भाईचारे की भावना को मजबूत किया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी ओर से एक प्रेरणादायक कदम उठाया। उन्होंने विद्यालय की प्रत्येक छात्रा को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-एक पौधा भेंट किया। यह कदम पर्यावरण को बेहतर बनाने और हरा-भरा रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देता है। इस पहल ने न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया, बल्कि भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी।
विद्यालय के निदेशक शिवम तिवारी ने इस अवसर पर सभी का अभिवादन किया और सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान और अपनापन व्यक्त किया। उन्होंने कहा, सफाई कर्मचारी हमारे समाज के असली नायक हैं, जो निस्वार्थ भाव से हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान देते हैं। आज का यह आयोजन न केवल रक्षाबंधन के पर्व को सार्थक बनाता है, बल्कि समाज में स्वच्छता और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन शहरी) संत कुमार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक दिनेश वर्मा, आईटीसी मिशन सुनहरा कल से विपिन कुमार राय, सफाई नायक नेसर अहमद, सफाई नायक सुग्रीव सहित नगर पालिका परिषद के समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने उत्साह से कार्यक्रम को और भी यादगार बनाया।






