आजमगढ़ सहित अन्य जिलों की चार लड़कियां, छ: युवक हिरासत में
वाराणसी: शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। बुधवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 (एसओजी-2) ने बाबतपुर क्षेत्र के सगुनहा तिराहे के पास अंशिका रेस्टोरेंट में छापा मारकर हुक्काबार और देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में चार युवतियों और छह युवकों को हिरासत में लिया गया, जिसमें रेस्टोरेंट संचालक सर्वेश सिंह भी शामिल है। मौके से पुलिस ने कंडोम के कई पैकेट, शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सगुनहा तिराहे पर स्थित अंशिका रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक गतिविधियां चल रही हैं। इसके आधार पर एसओजी-2 की टीम ने सादे कपड़ों में उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की। रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में बने केबिनों में चार युवतियां मिलीं, जिनमें एक पटना, एक आजमगढ़ और दो सारनाथ की रहने वाली हैं। हिरासत में लिए गए छह युवकों में पांच वाराणसी और एक जौनपुर का है। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही अफरातफरी मच गई, लेकिन संचालक समेत सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया।
छापेमारी की पुष्टि होने पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी. फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, रेस्टोरेंट के ऊपरी तल पर हुक्काबार और देह व्यापार का धंधा चल रहा था। यह मकान सगुनहा निवासी विजय प्रताप मिश्र का है, जिसे संचालक सर्वेश सिंह ने 40 हजार रुपये मासिक किराए पर लिया था।
यह कार्रवाई पिछले तीन दिनों में तीसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले सोमवार को सुंदरपुर के गांधीनगर में दो स्पा सेंटरों—ग्लमैरस और न्यू ब्लू भवन में चल रहे रिलेक्स स्पा सेंटर—में छापेमारी कर दो सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था। इन सेंटरों से आठ युवतियां और पांच पुरुषों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें पटना, चंदौली और वाराणसी की युवतियां शामिल थीं। दोनों स्पा सेंटरों में पुलिस ने ग्राहक बनकर भेजे गए जवानों से सूचना पुष्ट कर छापा मारा था। पुलिस के अनुसार, न केवल शहर बल्कि बाहरी क्षेत्रों में भी होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। बाबतपुर अंडरपास के पास लबे रोड पर भी यह अवैध कारोबार पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।





