आजमगढ़ : डीएवीपीजी कॉलेज के चार शिक्षकों का ऑनलाइन प्रमोशन

Youth India Times
By -
0

 










ले. डॉ. पंकज सिंह (राजनीति शास्त्र विभाग) को एसोसिएट प्रोफेसर पद पर मिली प्रोन्नति
महाराजा सुहेलदेव विवि में प्रथम और प्रदेश में ऑनलाइन प्रमोशन के पहले लॉट की उपलब्धि
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार की नई नीति के तहत समर्थ पोर्टल के माध्यम से उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया ने गति पकड़ी है। इस कड़ी में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ से संबद्ध डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज के चार शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रमोशन के पहले लॉट में प्रोन्नति हासिल कर इतिहास रचा। इनमें डॉ. प्रकाश चंद श्रीवास्तव (गणित विभाग), डॉ. दिनेश कुमार तिवारी (वाणिज्य विभाग), डॉ. अरुण कुमार सिंह (इतिहास विभाग) को प्रोफेसर पद और ले. डॉ. पंकज सिंह (राजनीति शास्त्र विभाग) को एसोसिएट प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति मिली है।
प्रदेश सरकार द्वारा पिछले वर्ष घोषित आदेश के तहत समर्थ पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। शुरुआत में शिक्षकों में इस नई व्यवस्था को लेकर आशंकाएं थीं, लेकिन शासन द्वारा समय-समय पर छूट और समय सीमा बढ़ाने से प्रक्रिया में आसानी हुई। चारों शिक्षकों ने समर्थ पोर्टल पर अपने शैक्षिक अभिलेख और उपलब्धियां अपलोड कर आवेदन किया। गत 10 जुलाई को गवर्नमेंट नॉमिनी की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज ने विधिवत जांच और प्रक्रिया पूरी कर 21 अगस्त को प्रमोशन पत्र अपलोड किए।
महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने चारों शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय छात्र और शिक्षक हित के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समर्थ पोर्टल की इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बताते हुए इसे उच्च शिक्षा में मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने शासन, उच्च शिक्षा निदेशालय और डी.ए.वी. कॉलेज को इस उपलब्धि के लिए सराहा।
शिक्षक नेता और गाँधी शताब्दी स्मारक पी.जी. कॉलेज, कोयलसा के मुख्य अनुशासनाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने प्रोन्नत शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और उनकी प्रोन्नति से उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी स्मारक पी.जी. कॉलेज, बरदह की ऑनलाइन कैस प्रमोशन बैठक के बाद भी शीघ्र प्रमोशन पत्र जारी होंगे। उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक से वार्ता कर शेष शिक्षकों के प्रमोशन पत्र शीघ्र जारी कराने का आश्वासन दिया

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)