दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गया था हिस्ट्रीशीटर
मेरठ: मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना में हिस्ट्रीशीटर अंकित उर्फ आदि की हत्या कर उसका शव बिजनौर मार्ग पर फेंक दिया गया। अंकित, जो गंगानगर थाने की हिस्ट्रीशीट में दर्ज था और वर्तमान में ई-रिक्शा चलाता था, गुरुवार रात अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकला था। जब वह वापस नहीं लौटा और उसका फोन बंद मिला, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार दोपहर परिजन गंगानगर थाने पहुंचे और अंकित के लापता होने की शिकायत दर्ज की।
इसी बीच, मवाना पुलिस को सूचना मिली कि बिजनौर मार्ग पर एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त अंकित के रूप में की। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या दोस्तों के साथ विवाद हो सकता है। मामले के खुलासे के लिए मवाना पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं, जो विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है।
अंकित मीनाक्षीपुरम, गली नंबर एक, थाना गंगानगर का रहने वाला था। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।










