आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर व एआरएस पब्लिक स्कूल गड़ेरुआ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Youth India Times
By -
0

 










आजमगढ़: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर और ए.आर.एस. पब्लिक स्कूल गड़ेरुआ, आजमगढ़ में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ समारोह आयोजित किए गए। दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में देशभक्ति का जोश और राष्ट्रीय एकता का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों, स्थानीय निवासियों और आशा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा, "यह स्वतंत्रता हमें अनगिनत बलिदानों के बाद मिली है। हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश को और समृद्ध बनाने में योगदान देना चाहिए।" स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ उत्साह का प्रदर्शन किया।
वहीं एआरएस पब्लिक स्कूल गड़ेरुआ में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। स्कूल प्रांगण में प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति नृत्य, गीत और नाटक शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)