आजमगढ़ : कृष्णा की जिद और यशोदा के प्यार से महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रांगण हुआ भक्तिमय

Youth India Times
By -
0











जन्माष्टमी सेलिब्रेशन में नन्हे मुन्ने कृष्ण की बाल छवि ने सबका मन मोहा
बच्चों के अंदर भक्ति का संचार और अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी : डीपी मौर्य, प्रबंधक
आजमगढ़। तिवारीपुर सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन भव्य रूप से संपन्न हुआ। सेलिब्रेशन की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने कृष्ण जी की आरती से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने कृष्ण की बाल छवि सबका मन मोह रही थी वही कक्षा पांचवी के छात्राओं ने "कान्हा सो जा जरा" एवं "राधिका गोरी से बिरज की छोरी से मैया करा दे मेरा ब्याह" गीत पर जब नृत्य प्रस्तुत किया उपस्थित जनसमूह ने खूब तालियां बजाई । नृत्य के क्रम में एल.केजी के छात्र एवं छात्राओं ने "जागो जागो कृष्ण कन्हैया जागो" की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
आपको बताते चले की बच्चों के सभी कार्यक्रमों में कृष्ण जी के कुछ ना कुछ संदेश छुपे हुए थे जिनको बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से बताया। पूरे प्रांगण में कहीं कृष्ण का प्रेम झलक रहा था तो कहीं यशोदा का प्यार उमड़ कर सामने आ रहा था।
विद्यालय में बांसुरी और मोर पंख पर आधारित बनी सेल्फी विशेष आकर्षण का केंद्र रही जिसको विद्यालय में विशेष रूप से तैयार किया गया था और जगह-जगह कृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन भी सबका मन मोह रहा था।
विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य ने बताया बच्चों के अंदर भक्ति का संचार एवं उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। आज बच्चों ने जो अपनी प्रस्तुति बच्चों के अंदर भक्ति का संचार एवं उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरीदी सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं और आप सभी लोगों को जन्माष्टमी की बधाई देता हूं। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में प्रधानाचार्य-रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य- एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, दिनेश यादव, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, मीनाक्षी अस्थाना, किशन यादव, राहुल तिवारी, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव , आरोही मोदनवाल, आदित्य मिश्रा, आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)