हाथ में हथियार लिए वायरल हुई थी तस्वीर
बलिया। बक्सर शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ले में रहने वाली एक महिला को सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के साथ अपनी तस्वीर अपलोड करना महंगा पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कमरे से पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर शहर की एक महिला की हाथ में हथियार लिए तस्वीर वायरल हो रही है। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि महिला का नाम नेहा उर्फ हिना है। वह सोहनीपट्टी में रहती है। इसके बाद टाउन थाना की पुलिस ने छापा मारा। नेहा के कमरे से पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए।
नेहा को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह किराये पर कमरा लेकर रहती है। पिस्टल और गोलियां उसके पुरुष मित्र ने दी थी। पुलिस के अनुसार नेहा शादीशुदा है लेकिन पति से अलग रहती है।










