करणी सेना के नाम पर किया गया हमला, दो युवक लिए गए हिरासत में
स्वामी प्रसाद ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- गुंडों के हौसले बुलंद
रायबरेली। रायबरेली के मोटल चौराहे पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के दौरान दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने दावा किया कि स्वामी प्रसाद की सनातन धर्म विरोधी टिप्पणियों के कारण यह कदम उठाया गया। घटना के बाद स्वामी के समर्थकों ने दोनों युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई की। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि युवकों की पहचान अभी नहीं हुई है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़ों की हरकत करार दिया। उन्होंने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और कहा कि गुंडे-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। स्वामी प्रसाद अपनी विवादित टिप्पणियों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस घटना ने एक बार फिर उनके बयानों और राजनीतिक गतिविधियों को सुर्खियों में ला दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।





