आजमगढ़: स्कूल में लगातार दो दिन चोरी

Youth India Times
By -
0





गैस सिलेंडर, चावल-दाल समेत सामान ले गए चोर
प्रधान अबू बकर खान ने पुलिस को दी सूचना
रिपोर्ट : पंकज पांडेय
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा कंपोजिट विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने किचन और स्टोर रूम का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर, चावल, दाल और छात्रों के लिए रखा अन्य खाद्य सामान चुरा लिया। यह घटना मंगलवार रात की है, जब चोरों ने ताला तोड़ने में सफलता हासिल की।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात को भी चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके अगले दिन मंगलवार रात को चोरों ने न केवल किचन रूम का ताला तोड़ा, बल्कि स्टोर रूम से भी सामान चुरा लिया। इससे एक दिन पहले, सोमवार को चोरों ने स्कूल के कंप्यूटर रूम का ताला तोड़ा था, लेकिन तब कोई नुकसान नहीं हुआ था।
घटना की सूचना मिलने पर फरिहा के ग्राम प्रधान अबू बकर खान विद्यालय पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही फरिहा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लगातार दो दिनों में हुई चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)