अवैध रूप से स्कूल बनवाकर कर रहे हैं संचालित, बीएसए जारी कर चुके हैं नोटिस
शेष बची सरकारी जमीन पर भी जेसीबी लगाकर अवैध कब्जा करने की डीएम से की शिकायत
आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के तहसील बुढ़नपुर के ग्राम छीड़ी ब्राह्मण में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और निर्माण का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी बजरंगी त्रिपाठी, पुत्र कैलाशपति त्रिपाठी ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को पत्र लिखकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि आशुतोष चौबे, जो स्वयं को भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी बताते हैं, ने ग्राम बौढ़िया की भीटा एवं 132 लैंड की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से माँ शारदा कान्वेंट स्कूल बनवाया है। यह स्कूल अवैध रूप से संचालित हो रहा है, जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस भी जारी की जा चुकी है। इसके बावजूद, आशुतोष चौबे द्वारा शेष सरकारी जमीन पर जेसीबी लगाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है और रात के समय निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
बजरंगी त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उक्त जमीन को लेकर स्टेट बनाम त्रिवेनी मुकदमा वर्तमान में उप संचालक चकबंदी, आजमगढ़ की अदालत में विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई 1 सितंबर 2025 को निर्धारित है। प्रार्थी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि अवैध कब्जे को हटवाया जाए और अतिक्रमण मुक्त कराकर ग्राम सभा की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस मामले ने स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।




