युवती को चोर समझकर पीटा

Youth India Times
By -
0

 




हाथ जोड़कर बोली- प्लीज पहले पुलिस को बुलाओ...; भीड़ ने एक न सुनी
बरेली। बरेली के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में शुक्रवार रात भीड़ ने एक युवती की पिटाई कर दी। युवती ने लोगों से हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी। कहा कि वह नेपाल की निवासी है और नोएडा से नौकरी के सिलसिले में बरेली आई है। यहां एक परिचित युवक रात में उसे अपने घर ले आया। युवक के साथ उसका फुफेरा भाई भी घर में मौजूद था। इसी दौरान किसी की कॉल आने पर युवती मोबाइल फोन लेकर छत पर चली गई, तभी ड्रोन व चोर की अफवाह में गश्त लगाते घूम रहे मोहल्ले के लोगों ने चोर-चोर का शोर मचा दिया। गुस्साईं भीड़ ने युवती को पकड़ लिया। उसे नीचे ले आए। चोटी पकड़कर युवती को पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद किसी शख्स ने उसका वीडियो भी बना लिया। युवती हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती है। कहता है कि प्लीज पहले पुलिस को बुलाओ, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी। वीडियो में एक युवक उसकी चोटी पकड़े दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसने तहरीर दी है। मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वीडियो देखकर आरोपियों की पहचान की जाएगी। जिले में ड्रोन और चोरों को लेकर उड़ी अफवाह कम होने का नाम नहीं ले रही है। कस्बों-गांवों में भीड़ अक्सर रात में लोगों को पकड़कर पीट रही है। बृहस्पतिवार को भोजीपुरा में भीड़ के हमले में जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव उदरनपुर में बृहस्पतिवार रात ससुराल जा रहे युवक को ग्रामीणों ने चोर-चोर चिल्लाकर पकड़ लिया था। उसे खंभे से बांधकर जमकर पिटाई लगाई और पुलिस को सौंप दिया। कुछ खुराफातियों ने पिटाई के वीडियो संग इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। इस मामले में सात नामजद समेत 15-20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। रिठौरा कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में ड्रोन उड़ाने की अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष हाफिजगंज पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में रिठौरा चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता, दीवान ज्ञानेश कुमार ने अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस की टीम ने सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ाने की अफवाह फैलाने के आरोप में नई बस्ती निवासी युवक शाहिद रजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)