मानसिक रूप से अस्थिर भाई ने की हिंसक वारदात, पुलिस ने लिया हिरासत में
आजमगढ़। जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में शुक्रवार देर रात फल विक्रेता मनोज अग्रहरि (32) पर उनके छोटे भाई दिलीप अग्रहरि ने गैस सिलेंडर से हमला कर दिया। विवाद के बाद हुए इस हमले में मनोज का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें माहुल के अवध चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार और माहुल चौकी प्रभारी सुधीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी दिलीप को कमरे से निकालकर हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, दिलीप की मानसिक हालत ठीक नहीं है और दोनों भाइयों के बीच शराब के नशे में अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।




