आजमगढ़ : लकड़ी काटने से लेकर गर्दन काटने तक का सफर

Youth India Times
By -
0

 





जानिए मुठभेड़ में मारे गये एक लाख के इनामी शंकर कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास
आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये का इनामिया शंकर कनौजिया यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हो गया। दो गाड़ी लूट कर सिर काटकर निर्मम हत्या सहित एक दर्जन घटनाओं में संलिप्त था। मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने एक कार्बाइन, एक मैगजीन, देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा व धारदार हथियार बरामद किया।
बताते चलें कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट क्षेत्र में शंकर कनौजिया अपने मित्र नाई छांगुर निवासी मुहम्मदपुर और राम छवि के साथ मिलकर लकड़ी कटवाने का कार्य करता था वहीं लाटघाट रौनापार मार्ग पर रोपड़ गांव के सामने किराए के मकान में रहता था, जिस मकान में बोलेरो चालक शैलेंद्र सिंह का धड़ जमीन में गाड़ा गया था जिसे जीयनपुर पुलिस ने निशानदेही पर बरामद किया था। एक लाख रुपये का इनामिया शंकर कनौजिया दो चालक की सिर काटकर निर्मम हत्या के बाद गाड़ी लूट का आरोपी था।
कुलदीप सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी रुद्रपुर भलुही ने जीयनपुर कोतवाली पर 11 जुलाई 2024 को तहरीर देकर बोलेरो पिकअप चालक पिता शैलेंद्र सिंह के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया, जिसके बाद जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय व लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ जांच में जुट गई। शनिवार की रात्रि 10:30 बजे विक्रम इंटर कॉलेज के सामने मंदिर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर लाल रंग की बाइक सवार व्यक्ति को पकड़ा जिसे अपना नाम रामछवि पुत्र बृज मोहन निवासी नगरीपार थाना दोहरीघाट बताया, जिसके पास से अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं बाइक को सीज कर पूछताछ की जिसने बताया कि शंकर कनौजिया पुत्र लालचंद निवासी हाजीपुर से 12 वर्ष पूर्व मऊ जेल में मुलाकात हुई जिसके बाद उसके मित्रता हो गई।
वहीं शंकर के मित्र छांगुर नाई पुत्र जितेंद्र शर्मा निवासी मुहम्मदपुर के साथ मिलकर हम तीनों लोग लकड़ी कटवाने का कार्य करने लगे, लकड़ी को लाने व ले जाने के लिए बोलोरो पिकअप का भाड़ा देना पड़ता था। इसके बाद शंकर कनौजिया ने 11 जुलाई को गोरखपुर से लाटघाट के लिए बोलेरो पिकअप बुक की और 3 जुलाई को 3 बजे लाटघाट में बोलेरो पिकअप आ गई। जिसको लेकर बोलेरो पिकअप में सवार होकर रौनापार मार्ग पर रामपुर के सामने स्थित शंकर कनौजिया के भाड़े के मकान पर ले गए, जहां खाने में जहरीला पदार्थ खिला दिया गया, इसके बाद उसको मकान के अंदर फावड़े से धड़ और सर को अलग कर मिट्टी के अंदर गाड़कर ऊपर से घास फूस और मिट्टी डाल दी गई और बोलेरो पिकअप को छांगुर नाई को सुपुर्द कर दिया गया। छांगुर नाई उम्र 31 वर्ष को मोबाइल व बोलेरो पिकअप के फर्जी दस्तावेज के साथ बोलेरो पिकअप शिवाजी इंटर कॉलेज से बरामद की गई। वहीं पूर्व वर्ष 2011 में शंकर कनौजिया ने दोहरीघाट थाना क्षेत्र में अनिरुद्ध सोनकर, अरविंद यादव के साथ मिलकर आर्मदा गाड़ी चालक विंध्याचल पांडेय का सिर काटकर निर्मम हत्या कर धड़ घाघरा नदी में फेंक दिया और दोहरीघाट पुलिस ने अनिरुद्ध सोनकर व अरविंद यादव को आर्मदा लोडर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)