सोते समय मासूम के ऊपर गिर गया था सांप, परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के रूकुंदीपुर धौरहरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय चिंतन प्रजापति की सर्पदंश से मौत हो गई। चिंतन, रमेश प्रजापति का पुत्र, रोज की तरह रात को खाना खाकर अपने कच्चे (करकट के) मकान में सोने गया था।
बताया जाता है कि रात करीब 2 बजे एक सांप करकट के रास्ते घर में घुस आया और बल्ली के सहारे रेंगते हुए चिंतन के ऊपर गिर गया। सोते समय चिंतन ने सांप को हाथ से फेंक दिया, लेकिन तब तक सांप उसके गले को काट चुका था। पास में सो रही मां को जब इसकी जानकारी हुई, तो परिजनों ने तुरंत उसे अतरौलिया के सीमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के बाद सुबह 3 बजे चिंतन को मृत घोषित कर दिया। चिंतन के परिवार के पास पक्का मकान नहीं है, जिसके कारण इस तरह की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, और गांव में शोक की लहर है।




