हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। प्रेमिका ने गुस्से में आकर अपने प्रेमी का धारदार हथियार से गुप्तांग काट दिया। इस हमले से प्रेमी की चीखें गूंज उठीं और उसे गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी जसवंत सिंह (29) बुधवार को अपनी प्रेमिका से मिलने हरदोई आया था। दोनों का रिश्ता करीब तीन साल पहले हरिद्वार में काम के दौरान शुरू हुआ था। युवती का परिवार एक साल पहले हरिद्वार से हरदोई आकर बस गया था। बताया जाता है कि जसवंत ने हरिद्वार में युवती का नहाने का एक वीडियो बना लिया था और उसी के आधार पर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।
बुधवार को जसवंत युवती के घर पहुंचा, जहां दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आई युवती ने धारदार हथियार से जसवंत पर हमला कर दिया, जिससे उसका गुप्तांग कट गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम ने घायल जसवंत को तुरंत मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में हरदोई मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। वीडियो को लेकर बार-बार होने वाले दबाव से तंग आकर युवती ने यह कदम उठाया। पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।





