आजमगढ़ : दर्दनाक हादसे में मां की मौत, बेटा गंभीर

Youth India Times
By -
0









मां का इलाज कराकर मोटर सायकिल से वापस लौटते समय कार ने मारी टक्कर
आजमगढ़। जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र में बुधवार को दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया। उदैना गांव निवासी हरिकिशन निषाद (35 वर्ष) अपनी मां सुरसत्ती देवी (67 वर्ष) का इलाज कराकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी शाहपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सुरसत्ती देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरिकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ जब हरिकिशन अपनी मां और बेटे के साथ बुढ़नपुर से लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुरसत्ती देवी मोटरसाइकिल से छिटककर सड़क पर गिर गईं। कार चालक ने दोनों को अतरौलिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरसत्ती देवी को मृत घोषित कर दिया। हरिकिशन की हालत गंभीर बनी हुई है, और उनका इलाज चल रहा है। चूंकि घटना अहिरौला थाना क्षेत्र में घटित हुई थी तो अहिरौला थाने के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने अस्पताल पहुंचकर शव और कार को कब्जे में लिया और पंचनामा बनाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की। कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतका के पति त्रिवेणी निषाद खेती-बाड़ी का काम करते हैं। परिवार में दो पुत्र, रामजी निषाद और हरिकिशन निषाद, तथा एक पुत्री है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)